मुंबई में फिर से बढ़ने लगी है पर्यटकों की संख्या

मुंबई में फिर से बढ़ने लगी है पर्यटकों की संख्या
( रिजवान खान )
आई एन न्यूज मुंबई डेस्क :
लंबे अरसे तक कोरोना के प्रतिबंध झेलने के बाद मुंबई शहर काफी दिनों तक शांत रहा । पर्यटकों के बिना शहर सूना था । लोग मुंबई शहर में जाने के लिए हिचकिचाते थे । लेकिन वो बीता हुआ कल था । 2023 की शुरुआत में लोग अपनी जिंदगी को फिर से वही बर्षों पुराने अंदाज में जीना चाहते हैं । अपने गमों को भुला कर अपने हिस्से की खोई हुई खुशियों को पाना चाहते हैं । और इसी बात की गवाही दे रहा है सपनों का शहर मुंबई शहर । जो कि देशी एवं विदेशी पर्यटकों से लबरेज है । मुंबई शहर में पर्यटन को और बढ़ावा देने के लिए कई तरह के फेस्टिवल का आयोजन होते रहता है । जैसा कि इस समया ( काला घोड़ा फोर्ट ) एरिया में आर्ट फेस्टिवल चल रहा है । इसी प्रकार और भी कई तरह के आयोजन होते रहते हैं । लेकिन जिस तरह की पर्यटकों की भीड़ मुंबई में देखने को मिल रही है उससे तो यही लगता है की लोग अब पहले की भांति बिंदास अपनी जिंदगी को जी रहे हैं । और देश में खुशहाली तेजी से लौट रही है ।
( मुंबई महाराष्ट्र )