बौद्ध धर्म से जुड़े संगठनों ने आज दूसरे दिन भी लुंबिनी में राम कथा के विरोध में किया प्रदर्शन
बौद्ध धर्म से जुड़े संगठनों ने आज दूसरे दिन भी लुंबिनी में राम कथा के विरोध में किया प्रदर्शन
कई संगठनों ने किया रामकथा प्रवचन का जोरदार समर्थन, कहां रामकथा से देश दुनिया में होगा नाम।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
पड़ोसी देश नेपाल के रूपंदेही जिले के महात्मा गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी में बौद्ध धर्म से जुड़े संगठनों ने नेपाल के लुंबिनी में होने वाले रामकथा प्रवचन के विरोध में आज सोमवार दूसरे दिन भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। वही रामकथा के समर्थन में भी लोग सड़क पर उतर आए हैं।
रुपन्देही जिले के भैरहवा में सड़क पर उतर कर बौद्ध धर्म के अनुयायियों ने मंगलवार से होने वाले राम कथा के विरोध प्रदशर्न कर रोकने की मांग की थी। इस विरोध के बाद कई संगठनों के लोग इस आयोजन का समर्थन किया है।
शनिवार को प्रदर्शन कर कहा गया था कि इस आयोजन से लुंबिनी की गरिमा कम होगी और धार्मिक हमले बढ़ेंगे। कहा गया कि लुंबिनी भगवान बुद्ध की जन्मस्थली, केवल बौद्धों के लिए आस्था का केंद्र है। वहीं, इस विरोध के बाद उद्योग वाणिज्य संघ भैरहवा, मारवाड़ी सेवा संघ, सिद्धार्थ होटल संघ, लुंबिनी होटल संघ, पत्रकार संघ रुपन्देही, पर्यटन से जुड़े लोगों ने लुंबिनी में रामकथा के आयोजन का जोरदार ढंग से समर्थन किया है।
वरिष्ठ समाजसेवी नरेश कैसी, सीपी श्रेष्ठ, श्रीचंद गुप्ता आदि लोगों का कहना है लुंबिनी में मुरारी बापू की रामकथा होने से लुंबिनी का ही देश दुनिया में नाम होगा। यह भी कहा कि इस आयोजन का विरोध उचित नहीं है। सभी को इस आयोजन का समर्थन करना चाहिए।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।