रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल हाेने के बाद कर्मचारी सस्पेंड
रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल हाेने के बाद कर्मचारी सस्पेंड
Indonepalnews faizabad / फैज़ाबाद । मण्डल के अम्बेडकरनगर जिले में योगी फैक्टर सिर चढ़कर बोल रहा है। गुरुवार को अम्बेडकरनगर में कोषागार के बाबू विजय बहादुर का घूस मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
कमीशन के नाम पर घूस का ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो में बाबू विजय बहादुर एक स्टाम्प वेण्डर से कमीशन के नाम पर घूस मांगते दिखाई पड़ रहा है ।साथ ही यह भी कह रहा है कि पहले से दे रहे हो देना पड़ेगा और सभी देते हैं। जब स्टाम्प वेण्डर द्वारा पैसा देने से इंकार कर दिया जाता है । तो बाबू द्वारा उसे धक्के देकर कमरे से बाहर निकाल दिया जाता है। हालॉकि यह वीडियो कई दिनों पुराना है। घूस के इस वीडियो के वायरल होने के बाद डीएम वैभव श्रीवास्तव द्वारा लिपिक को निलंबित कर दिया गया है।