जमीन से कब्जा हटाते देख,मां और बेटी ने आग लगाकर दे दी जान, हड़कंप
जमीन से कब्जा हटाते देख,मां और बेटी ने आग लगाकर दे दी जान, हड़कंप
आई एन न्यूज लखनऊ डेस्क:
कानपुर देहात में उस वक्त हड़कंप मच गया जब रूरा के मंडोली गांव में ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा हटाने गई राजस्व टीम व पुलिस की कार्यवाही देख कब्जा किए कृष्ण गोपाल दीक्षित की पत्नी प्रमिला दीक्षित ने अपनी 19 वर्षीय बेटी नेहा संघ झोपड़ी के अंदर आग लगाकर अपनी जान दे दी।
पुलिसकर्मी ने आग बुझाने का प्रयास किया तो उसका हाथ झुलस गया। गुस्साए परिवार के लोगों ने लेखपाल को पीटा ।
बता दे कि डेढ़ माह पूर्व कुछ कब्जा हटाया गया था और मुकदमा भी कब्जा धारियों पर दर्ज किया गया था पूरा कब्जा हटाने पहुंची थी टीम तभी ये कि घटना हो गई। इस घटना के बाद से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने भी जमकर तांडव मचाया।
मामले की जानकारी मिलते ही कानपुर के एडीजी समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंचकर जांच करने के लिए रवाना हो गए। गांव में तनाव के माहौल को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है।
हादसे की जानकारी मिलते गांव के सैकड़ों लोग जमा हो गए और पुलिस और प्रशासनिक अफसरों को खदेड़ लिया। अफसर गांव से अपनी जान बचाकर भाग निकले। मामले की जानकारी मिलते ही एसपी कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति समेत अन्य अफसर मौके पर जांच करने पहुंचे। फिलहाल गांव में तनाव बरकरार है।
उत्तर प्रदेश।