नौतनवा: शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता- बृजेश मणि
नौतनवा: शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता- बृजेश मणि त्रिपाठी
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क: पुलवामा हमले मैं शहीद हुए जवानों को याद करते हुए आज मंगलवार की सुबह नौतनवा के छपवा चौराहे पर स्थित शहीद पूरन बहादुर थापा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नौतनवा नगर के चेयरमैन पद के प्रत्याशी बृजेश मणि त्रिपाठी ने शहीदों को याद करते हुए कहा कि पुलवामा हमले में शहीदों का सर्वोच्च बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। श्री त्रिपाठी ने कहा पुलवामा हमले कि आज की चौथी बरसी है। आज हम सभी अपने वीर जवानों को याद करते हैं, जिन्हें हमने इस दिन पुलवामा में खो दिया था।
इसी क्रम में पुलवामा हमले के शहीद पंकज त्रिपाठी के आवास पर आज बड़ी संख्या में नेता, समाजसेवी पहुंचकर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नम आंखों से याद कर उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
बता दें कि 14 फरवरी के दिन ही चार साल पहले जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था। एक आतंकवादी ने श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले में विस्फोटक लेकर जा रहे एक वाहन को टक्कर मार दी थी। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।