यूपी बोर्ड: हाईस्कूल की पहली पाली की परीक्षा शांत प्रिय ढंग से संपन्न
यूपी बोर्ड: हाईस्कूल की पहली पाली की परीक्षा शांत प्रिय ढंग से संपन्न
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो गयी हैं। 16 फरवरी, 2023 से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की गयी है। पहली पाली सुबह 8 बजे से 11.15 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक चलेगी।
हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए आज गुरुवार सुबह की पाली में हिंदी और प्रारंभिक हिंदी का प्रश्न-पत्र आयोजित किया गया है। वहीं, 12वीं कक्षा के लिए सुबह की पाली में सैन्य विज्ञान और दोपहर की पाली में हिंदी व सामान्य हिंदी का पेपर आयोजित किया जाना है। इसके अलावा परीक्षार्थियों को एग्जाम के दौरान
छात्रों को परीक्षा हॉल के अंदर केवल निर्धारित स्टेशनरी आइटम ले जाने की अनुमति मिली थी। उतरपुस्तिका पर कटिंग करने की मनाही थी।
परीक्षा समाप्त होने से पहले छात्रों को परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं दी गयी
फिलहाल महाराजगंज जिले के नौतनवा कस्बे के सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज, नौतनवा इंटर कॉलेज पर पहले पाली का परीक्षा बड़े ही शांत प्रिय ढंग से परीक्षा संपन्न हुआ।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।