नेपाल से कैविटी मे क्या छुपा कर लाता है पकड़ा गया व्यक्ति? पूछताछ जारी, खुलेगा कई राज
नेपाल से कैविटी मे क्या छुपा कर लाता है पकड़ा गया व्यक्ति? पूछताछ जारी, खुलेगा कई राज
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत- नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर विदेशी सिगरेट से भरी स्विफ्ट डिजायर कार को कस्टम विभाग ने दबोच कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। बरामद सिगरेट की कीमत लाखों में आका गया है। बॉर्डर की सुरक्षा एजेंसियों में चर्चा है कि कैविटी में छुपा कर ले जाने वाला व्यक्ति नेपाल से आते समय कैविटी में आखिर क्या छुपा कर लाता है? यह जांच का विषय है।
खबरों के मुताबिक गुरुवार की सुबह सोनौली कस्टम विभाग को एक बड़ी सफलता मिली है। कस्टम विभाग के अधिकारी भारत से नेपाल जा रहे सभी छोटी-बड़ी वाहनो की बॉर्डर से पहले जांच कर रहे थे। इसी बीच दिल्ली नंबर की एक संदिग्ध वाहन नेपाल की तरफ जा रही थी। जिसे कस्टम अधिकारियों ने रोक लिया और गहन जांच किया तो सीट के नीचे कैविटी में लाखों रुपए की विदेशी सिगरेट बरामद किया।
बताया गया है कि सोनौली कस्टम बैरियर पर आज सुबह ड्यूटी में तैनात कस्टम अधीक्षक एसके पटेल, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, निरीक्षक राम शरण गुप्ता और हेड कांस्टेबल चंद्रशेखर तिवारी वाहनों की जांच में जुटे थे। इसी बीच दिल्ली नंबर उक्त डिजायर कार पहुंच गयी। कार चालक जल्द से जल्द नेपाल निकल जाना चाहता था। जिसको लेकर अधिकारियों का संदेह बढ़ गया और उसकी गहन जांच किया तो उक्त सामान बरामद हो गए।
बताया गया है कि बरामद सिगरेट लंदन और कोरिया निर्मित है जिसकी डिमांड नेपाल में काफी है।
फिलहाल पकड़े गए तस्कर से कस्टम अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं, और यह पता पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं की भारत से सिगरेट लेकर जाने वाला वह नेपाल से आखिर क्या लाद कर लाता है?
इस संबंध में डीसी कस्टम रमाकांत त्रिपाठी ने पत्रकारों को बताया है कि पकड़े गए तस्कर से पूछताछ कर उसकी पूरी कुंडली खंगाली ली जा रही है। और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि किस कैविटी में नेपाल से वह क्या छुपा कर लाता है?
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।