नौतनवा; धूम धाम के साथ निकाली गई प्रभु खाटू श्याम की निशान यात्रा
नौतनवा; धूम धाम के साथ निकाली गई प्रभु खाटू श्याम की निशान यात्रा
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
श्री श्याम शक्ति धाम नौतनवा प्रभु खाटू वाले जी की पाचवी वार्षिक उत्सव पर आज शुक्रवार को नौतनवा कस्बे में धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर श्याम युवा मंच के तत्वाधान में एक निशान यात्रा निकाली गई। यह यात्रा कस्बे के ठाकुर द्वारा से से निकली जो पुराने नौतनवा स्टेशन चौराहा होते हुए कस्बे के मुख्य मार्ग से होकर अस्पताल चौराहा होते हुए श्री श्याम प्रभु खाटू जी का निशान यात्रा गांधी चौक के श्याम धाम पहुंचकर संपन्न हुई। इस निशान यात्रा में बड़ी संख्या में महिला पुरुष बच्चे शामिल हुए।
निशान यात्रा में मुख्य रूप से समाजसेवी नंदलाल जायसवाल, भाजपा भाजपा नेता बृजेश मणि त्रिपाठी, सीता राम लोहिया, निवर्तमान चेयरमैन नौतनवा गुड्डू खान, जितेंद्र जायसवाल, मनीष शुक्ला, कृष्णा बेरीवाला, उमेश बेरीवाला, उमेश चोखानी, पवन बेरीवाला, अनिल चोखानी, गौतम जोशी, मनीष बेरीवाला, बंटी गर्ग जतिन गर्ग, अनिल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, सत्तू अग्रवाल, शाहनवाज खान ने शिरकत की।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश ।