सोनौली: श्रीराम जानकी मंदिर से निकली दर्जनो झांकियों के साथ भव्य शोभा यात्रा
सोनौली: राम जानकी मंदिर से निकली दर्जनो झांकियों के साथ भव्य शोभा यात्रा
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत- नेपाल सोनौली बॉर्डर के मुख्य मार्ग पर स्थित प्राचीन मंदिर श्रीराम जानकी मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित भव्य शिव मंदिर में शिवलिग, माता पार्वती सहित अन्य देवी देवता की प्रतिमा स्थापना को लेकर आज दर्जनो झाकियो के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी। जिसमें सोनौली नगर के लोग उमड़ पड़े ।
आज शुक्रवार को श्रीराम जानकी मंदिर परिसर से एक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा मंदिर परिसर से ढोल नगाड़े के साथ युवाओं द्वारा अपने कला का प्रदर्शन करते हुए
दर्जनभर विभिन्न तरह की झांकियों के साथ हनुमान जी की अगुवाई में एसएसबी रोड होकर आधे दर्जन मंदिरो की परिक्रमा करते हुए राष्ट्रीय राज्यमार्ग से होकर शोभा यात्रा यात्रा पुनः सोनौली मंदिर में सम्पन्न हुआ।
शोभा यात्रा के दौरान युवा, महिला, पुरुष सभी ने हर हर महादेव के नारे लगाए और भक्ति में संगीत से पूरा नगर गूंज उठा।
शोभा यात्रा की अगुवाई स्वयं श्री राम जानकी मंदिर के महंत बाबा शिव नारायन दास कर रहे थे।
इस शोभायात्रा में आज सोनौली नगर के लोग बड़ी संख्या में शरीक हुए। आज यह भी कहां जा सकता है कि यह पहला मौका है जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा है।
बसपा नेता दीपक बाबा ने शोभायात्रा में शरीक लोगों का स्वागत करते हुए फल वितरण किया।
इस शोभायात्रा में पुजारी बाबा शिवम दास,पंडित कुलदीप पाठक, कृपाशंकर मद्धेशिया, व्यापारी नेता बबलू सिंह, महेंद्र जायसवाल, समाजवादी नेता बैजू यादव, भाजपा नेता गणेश जायसवाल, प्रेम जायसवाल, रवि वर्मा, राजू गुप्ता, शिरीष पांडे, कृपाशंकर मद्धेशिया, राजू भारती, संजीव जायसवाल,अहद खान,राज वर्मा, वकील अहमद सहित नगर के सैकड़ों युवा और गणमान्य नागरिक व्यापारी मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।