नौतनवा: गांधी चौक पर दो पक्षों में मारपीट, बस यूनियन के अध्यक्ष व पुत्र का सर फूटा
नौतनवा: गांधी चौक पर दो पक्षों में मारपीट, बस यूनियन के अध्यक्ष व पुत्र का सर फूटा
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्बे के गांधी चौक पर आज दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गया जिसमें प्राइवेट बस ऑपरेटर यूनियन नौतनवा के अध्यक्ष मकसूद तथा उनका पुत्र घायल हो गए हैं। जबकि दूसरे पक्ष से भी दो लोगों के चोटिल होने की खबर है।
खबरों के मुताबिक आज रविवार
सुबह एक ई रिक्शा में सवार होकर 5 लोग नौतनवा मंडी समिति की तरफ जा रहे थे गांधी चौक के पास खड़े प्राइवेट बस ऑपरेटर के लोगों ने ई रिक्शा को रोक लिया और उससे कहासुनी होने लगी। कहासुनी के बाद गाली गलौज और मामला मारपीट में तब्दील हो गया। इस दौरान दूसरे पक्ष से कुछ और लोग भी आ गए और मारपीट जमकर हो गया। इस मारपीट में कुल 5 लोग घायल हो गए हैं। जिनमें 2 को गंभीर रूप से छोटे लगी हैं, एक का सर फूट गया है और दूसरे की नाक और मुंह में चोट लगी है। पुलिस सभी का प्रारंभिक इलाज और मेडिकल करा रही है।
इस मामले में नौतनवा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक पक्ष से 4 लोगों को और दूसरे पक्ष से 2 लोगों को अपने हिरासत में लेते हुए धारा 151 में चालान कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
हालांकि इस मामले में पुलिस ने एक तरफ से चार तो दूसरी तरफ से 6 लोगों को पार्टी बनाकर विधिक कार्रवाई कर रही है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष नौतनवा सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि मारपीट के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार कर चलान किया जा रहा है। महाराजगंज उत्तर प्रदेश।