सोनौली: कार्यालय पर सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन,लगाया ताला,पहुंचे नेतागण

सोनौली: कार्यालय पर सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन,लगाया ताला,पहुंचे नेतागण

सोनौली: कार्यालय पर सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन,लगाया ताला,पहुंचे नेतागण
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत- नेपाल के अंतरराष्ट्रीय महत्व के कस्बा में स्थित आदर्श नगर पंचायत सोनौली के आक्रोशित कर्मचारियों ने आज दूसरे दिन नगर पंचायत कार्यालय पर ताला बंदकर कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया और जमकर नारेबाजी की।
आज गुरुवार को करीब11 बजे नगर पंचायत के सफाई कर्मी बड़ी संख्या में गोलबंद होकर नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी करते हुए कार्यालय के कंप्यूटर कक्ष में बैठे वरिष्ठ लिपिक सहित अन्य कर्मचारियों को बाहर निकाल कर कार्यालय मे ताला जड़ दिया।
कर्मचारियों के उग्र प्रदर्शन और कार्यालय पर तालाबंदी की खबर जैसे ही सोनौली नगर पंचायत के चेयरमैन पद के नेताओं में सबसे पहले न्यू वर्तमान चेयरमैन प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी, बसपा नेता दीपक बाबा, वकील अहमद और अहद खान पहुंचे। सभी ने बारी बारी से कर्मचारियों के बीच पहुंचकर उनकी पीड़ा को समझा और उन्हें पूरी तरह से सहयोग करने का आश्वासन दिया। साथ ही सभी वार्ड के सभासद भी कर्मचारियों के बीच पहुंचकर उनका समर्थन किया।
जबकि नगरपंचायत के वरिष्ठ लिपिक सहित कर्मचारी तालाबंदी के बाद भी शाम 5:00 बजे तक कार्यालय के बाहर बैठे रहे। नगर पंचायत कार्यालय में तालाबंदी के कारण आज सरकारी कार्य पूरी तरह से बाधित रहा। तमाम नगर पंचायत के लोग जन्म मृत्यु और टैक्स जमा करने के लिए कार्यालय का चक्कर काटते रहे लेकिन उनका काम नहीं हो सका।
इस मामले में सफाई कर्मियों का कहना है कि 2 महीने में 8 दिन का जो पैसा काटा गया है उसे वापस किया जाय अन्यथा हड़ताल तथा काम रुको आंदोलन जारी रहेगा।
इस संबंध में आदर्श नगर पंचायत सोनौली के वरिष्ठ लिपिक संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि अधिशासी अधिकारी के निर्देशानुसार कर्मचारियों को बताया गया है कि कटा हुआ वेतन उनको वापस मिल जाएगा हड़ताल समाप्त करें। लेकिन कर्मचारी एक नहीं सुन रहे है। सफाई कर्मियों की तालाबंदी थी पूरी तरह से कार्य बाधित है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे