Maowadi ka नेपाल मे भारी संख्या मे अत्याधुनिक अशलहे बरामद
नेपाल मे भारी संख्या मे अत्याधुनिक अशलहे बरामद —
माओवादी के समय का है बरामद हथियार —
Bhojpur भोजपुर / नेपाल
साल्पासिलि गाउँ पालिका-५ स्थित आङगेलु शेर्पा के घर मे मिले माओवादी के समय मे प्रयोग हुए हतियार।
दश वर्षे सशस्त्र द्वन्द्व मे नेकपा माओवादी द्वारा प्रयोग किये गये हतियार भोजपुर मे बरामद हुए है । उक्त हथियार आङगेलु शेर्पा के घर मे एक बाकस मे रखा हुआ था । हथियारो मे
B07048 नम्बरको एयरगन एक आरएल वम एक सकेट बम 13 सकेट बम फिट गर्ने मसीन भरुवा बन्दुक का बट थ्री नट थ्री राइफल का खोका 12 एसएलआर 12 एके 47 खोका र 13 वाकिट के चार्जर पाँच अदद किताब तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद हुए है । पुलिस ने सभी हथियार अपने कब्जे मे होकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है ।