नौतनवा: शोक सभा का आयोजन कर दी गई श्रद्धांजलि
नौतनवा: शोक सभा का आयोजन कर दी गई श्रद्धांजलि
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
नौतनवा नगर पालिका के भाजपा नेता एवं चेयरमैन पद के संभावित प्रत्याशी बृजेश मणि त्रिपाठी के पिता एवं नौतनवा संस्कृत विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य राजेंद्र मणि त्रिपाठी के निधन पर लोगो में शोक की लहर दौड़ गई। इस दौरान शैक्षणिक संस्थाओं सहित कई अन्य स्थानों पर शोक सभाओं का आयोजन किया गया। जिसमें मौजूद लोगों ने दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी।
इसी क्रम में आज शनिवार की दोपहर को नौतनवा कस्बे के सहकारी क्रय विक्रय समिति परिसर में भाजपा युवा नेता आशुतोष त्रिपाठी के नेतृत्व में एक शोक सभा का आयोजन किया गया।
शोक सभा में उपस्थित युवाओं ने दिवंगत आत्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर 2 मिनट का मौन धारण कर शोक प्रकट करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व सभासद अमित यादव,राहुल दुबे,पूर्व प्रधान प्रतिनिधि कनैया यादव,रंगीला कुमार,सचिव विजय कुमार,राजेश कुमार,मुन्ना सैनी, सभासद प्रत्याशी गोपाल जायसवाल, गन्नू जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।