बृजमनगंज: निकाली गई स्वच्छता जागरूकता साइकिल रैली
बृजमनगंज: निकाली गई स्वच्छता जागरूकता साइकिल रैली
आई एन न्यूज बृजमनगंज डेस्क:
बृजमनगंज नगर पंचायत क्षेत्र के लागो में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से आज नगर में साइकिल रैली निकाली गई।
आज रविवार की सुबह करीब 10:00 बजे बृजमनगंज मे शशिकांत जायसवाल के कैंप कार्यालय से एक साईकिल रैली शशिकांत के अगुवाई में निकाली गई जो नगर के विभिन्न वार्डो में भ्रमण करते हुए पुनः कार्यलय पहुँच समाप्त हुई। इस दौरान लोगों ने अपने हाथों में स्वच्छता के प्रति जागरूक के लिए विभिन्न तरह के नारे से लिखी तख्तियां भी ले रखे थे।
इस मौके पर समाज सेवी शशिकांत जायसवाल ने कहा कि नगर के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से साइकिल रैली निकाली गई है। उन्होंने बताया कि वह नगर के लोगों से अपील करेंगे कि घर का कचरा सफाईकर्मी को सौंपे।
समाज सेवी ने कहा कि इस तरह करने से हम अपने शहर एवं अपने आप को स्वच्छ एवं सुरक्षित रख पाएंगे। स्वच्छ रहने से वातावरण में खुशनुमा माहौल बनता है। सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक होना चाहिए और जहां-तहां कूड़े को नहीं फेंकना चाहिए। साइकिल रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
साइकिल रैली में मुख्य रूप से मोहित कुमार, सूरज पाल, संदीप यादव,सोनू यादव,मोहन कुमार, दीपक, विशाल, विजय, अजय, आकाश सहित अन्य युवा मौजूद रहे।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।