बृजमनगंज रेल्वे स्टेशन से बुजुर्ग हुए लापता
बृजमनगंज रेल्वे स्टेशन से बुजुर्ग हुए लापता
आई एन न्यूज लोटन डेस्क :
बीते रविवार को लोटन थाना क्षेत्र के ग्राम भिटपरा देवपुर मस्जिदिया के रहने वाले बुजुर्ग व्यक्ति सहाबुद्दीन लखनऊ इलाज करवाने के लिए घर से निकले थे । उन्हें किसी रिश्तेदार के साथ बृजमनगंज से ट्रेन पकड़कर लखनऊ जाना था । जो कि बृजमनगंज रेलवे स्टेशन तक तो पहुंच गये थे इस बात की जानकारी परिजनों को मिली है । लेकिन जब उनके रिश्तेदार जिनके साथ लखनऊ जाना था तय समय पर बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर बुजुर्ग सहाबुद्दीन को दूँढने लगे तो उनका वहाँ पर कुछ पता नहीं चल पाया । उसके बाद उन्होंने अपने रिश्तेदारों को सूचित किया । बुजुर्ग सहाबुद्दीन के चार बेटे हैं और इस समय सभी परदेश में हैं उनके रिश्तेदार ओबैदुर्रहमान ने हमें बताया की वह हमारे फूफा हैं जिन्हें हम सभी ढूँढ रहे हैं । अगर आप लोगों में से किसी को उनके बारे में कोई जानकारी मिले तो कृपया मेरे मोबाइल नं0 – 9118446358 पर सम्पर्क करने की कृपा करें । इस मामले से स्थानीय पुलिस को भी अवगत कराया गया है।
( सिध्दार्थ नगर उत्तर प्रदेश )