नौतनवा:अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन, एसडीएम के विरोध में लगाए नारे
नौतनवा:अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन, एसडीएम के विरोध में लगाए नारे
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
रेवेन्यू बार एसोसिएशन के बैनर तले स्थानीय अधिवक्ताओं आज 9 सूत्री मांग को लेकर एसडीएम नौतनवा के विरोध में सड़क पर उतर गए और जबरदस्त नारेबाजी किया।
रेवेन्यू बार एसोसिएशन नौतनवा के अध्यक्ष साधु शरण मिश्रा के नेतृत्व में आज मंगलवार को करीब 12:00 बड़ी संख्या में अधिवक्ता एकत्रित होकर तहसील परिसर में भ्रमण कर एसडीएम नौतनवा के विरोध में जबरदस्त नारेबाजी की और उन्हें भ्रष्टाचारी बताया।
अधिवक्ताओं का कहना है कि विभिन्न पत्रावलियों के नामांतरण आदि कार्यों में उपनिबंधक कार्यालय के जिम्मेदारों पर मनमानी कर रहे है। जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिवक्ताओं ने यह भी मांग किया है कि धारा 80 (1) की पत्रावली दर्ज करने के उपरांत ही रिपोर्ट में भेजा जाए, नामांतरण वाद की पत्रावलियों को स्थानांतरण रिपोर्ट हेतु लेखपालों को न भेजा जाए, तहसीलदार व नायब तहसीलदार द्वारा वादों में समय से नामांतरण आदेश पारित किया जाए, आवासीय मानचित्र को समय से पास किया जाए, धारा 32/38 की पत्रावली में समय से रिपोर्ट मंगा अभिलेखों में दुरुस्तीकरण आदेश पारित किया जाए, उपनिबंधक द्वारा दस्तावेजों के निष्पादन के समय अनावश्यक अभिलेखों को न मांगा जाए, तहसील में कार्यरत समस्त अधिकारियों के मनमाने कार्यप्रणाली पर रोक लगाई जाए, जांच हेतु प्रेषित पत्रावलियों में यथाशीघ्र रिपोर्ट लगा जांच उपरांत भेजी गई पत्रावलियों का संज्ञान लेकर समय से उसका निस्तारण कराया जाए, चकबंदी प्राधिकारी द्वारा आधा-अधूरा फाइल लेकर पहुंचने तथा पत्रावलियों को मनमाने रूप से फरेंदा में देखे जाने की कार्यशैली पर रोक लगाई जाए। इन सभी मांगों को लेकर अधिवक्ताओं ने आज जबरदस्त प्रदर्शन किया है।
प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से अधिवक्ता वीरेंद्र त्रिपाठी, अमित सिंह, नागेंद्र शुक्ला, मनोज कुमार सिंह, अनिल कुमार शर्मा सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
महाराजगंज -उत्तर प्रदेश।