सोनौली बॉर्डर: भारत- नेपाल के बीच खेला गया मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच
सोनौली बॉर्डर: भारत- नेपाल के बीच खेला गया मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
हरदी डाली जिला स्तरीय कैनवस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता आज बुधवार को मीडिया एकादश तथा नेपाल के सिंघम इलेवन भैरहवा के बीच खेले गए क्रिकेट मैच में भैरहवां की टीम ने मैच का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 139 रन बनाया। जिसमें 77 रन रामरन और 44 रन सिंघम बनाकर 139 रन का लक्ष्य मीडिया एकादश के सामने रखा।
मीडिया एकादश ने अपनी पारी खेलते हुए लक्ष्य प्राप्त करने के लिए काफी मशक्कत किया। इस दौरान मीडिया एकादश के कप्तान अमित त्रिपाठी ने शानदार बल्लेबाजी का प्रर्दशन करते हुए 37 रन बनाया साथ ही दुसरी तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अरविंद त्रिपाठी ने अपना अहम योगदान दिया। इसके बाद मैदान में उतरे सुदेश त्रिपाठी ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और अंत तक पिच पर डटे रहे। खेल के दौरान मीडिया एकादश की तरफ से संजय जयसवाल ने बाउंड्री लाइन पर शानदार कैच पकड़कर दर्शकों का दिल जीत लिया। मीडिया एकादश की तरफ से इस खेल में भूमिका निभाने वाले राहुल त्रिपाठी, दिलीप त्रिपाठी, अजय जायसवाल, धर्मेंद्र चौधरी, गुड्डू गुप्ता, विजय बरनवाल,सुनील कुमार, खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए वरिष्ठ पत्रकार गुड्डू जायसवाल, विजय चौरसिया, सतीश यादव, कृष्ण मोहन त्रिपाठी, संजय कुमार, राजा अग्रहरि, आकाश पांडे ,प्रिन्स यादव सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।
क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन हरदी डाली ग्राम सभा के ग्राम प्रधान गोपाल नरायन नारायण चौधरी ने किया।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।