बार्डर पर चौकसी का खुल रहा पोल, नेपाली सीमा मे लाखो का अवैध कपडा बरामद
बार्डर पर चौकसी का खुल रहा पोल नेपाली सीमा मे लाखो के अवैध कपडा बरामद
आई एन न्यूज नेपाल/ भैरहवा
भैरहवा : रूपन्देही मे विभिन्न स्थान से लाखो रूपए का अवैध कपडा, खाद्यान्न समाग्री को पुलिस बरामद करने का दावा किया है।
भैरहवा सिद्धार्थनगर नगरपालिका वडा नम्बर ७ बेलबाबा पथ स्थित दिनेश पोख्रेल के घर में भारतीय सीमा से नेपाल में अवैध रूप से ला के रखे गए चद्दार (तन्ना) १२० पिस, टिसर्ट २७६ पिस, हाप पाईन्ट १९६ पिस, बनारसी साडी १७६ पिस, नरमल साडी ११० पिस और सिफन के बण्डल ९५ रोल लगभग ८, ५४,००० वरावर का अवैध
सामान और जिल्ला रुपन्देही मर्चवारी गाउँपालिका वाड नं. ७ श्रीरामपुर स्थित महादेव पाल एवं शिवनाथ उर्फ सुर्यनाथ पाल के घर मे भारत सीमा से अवैध रूप ला के रखे गए 50 के.जी. का १०० बोरा चामल लगभग मुल्य ३,१२,००० वरावर का सामान और
जिल्ला रुपन्देही कोटईमाई गाउँपालिका वडा नं. ३ नौडिहवा स्थित
से लावारिस अवस्था में ५० के.जी. का ७७ बोरा चामल और २३ बोरा गहुँ लगभग मुल्य २,९१,९९० वरावर का सामान वरामद कर सम्पूर्ण अवैध समान की कीमत १४ लाख ५७ हजार ९९० रुपये आंकी गई है।
अग्रिम कार्यवाही के लिए भैरहवा भन्सार कार्यालय बेलहिया रुपन्देही को सौपा गया।
जिसकी जानकारी जिल्ला प्रहरी कार्यालय भैरहवा, रुपन्देही प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी (श्याम अर्याल) प्रहरी नायव उपरीक्षक ने दी है।