नौतनवा: पहिरन नामक प्रतिष्ठान का हुआ उद्घाटन, किफायती दाम में मिलेंगे आधुनिक वस्त्र
नौतनवा: पहिरन नामक प्रतिष्ठान का हुआ उद्घाटन, किफायती दाम में मिलेंगे आधुनिक वस्त्र
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्बे के जायसवाल मोहल्ले में स्थित आज बुधवार की शाम को पहिरन नामक प्रतिष्ठान के उद्घाटन अवसर पर ब्लॉक प्रमुख नौतनवा राकेश मद्धेशिया तथा वरिष्ठ समाजसेवी नंदलाल जायसवाल ने पहिरन नामक इस संस्थान के भवन बनाने में मजदूर से लेकर पेंटर बिजली मिस्त्री तक को अंग वस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख नौतनवा राकेश मद्धेशिया ने कहा कि परिजन नामक इस प्रतिष्ठान के खुलने से क्षेत्र के लोगों को काफी किफायती दाम में अच्छे और आधुनिक वस्त्र मिलेंगे।
इसके पहले ब्लॉक प्रमुख की देखरेख में पहिरन नामक इस नवागत प्रतिष्ठान का उद्घाटन किशोर मद्धेशिया की 80 वर्षीय चाची रामावती देवी ने फीता काटकर किया।
इस मौके पर पहिरन के प्रोपराइटर किशोर मद्धेशिया ने अतिथि राकेश मद्धेशिया, नंदलाल जायसवाल सहित दर्जनों गणमान्य नागरिकों को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत करते हुए सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
इस मौके पर नगर की बड़ी संख्या में व्यापारी, गणमान्य नागरिक, पत्रकार राजनेता मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।