होली पर्व पर नहीं बजेगा डीजे, संदिग्ध व्यक्तियों पर रहेगी कड़ी नजर–चौकी प्रभारी
होली पर्व पर नहीं बजेगा डीजे, संदिग्ध व्यक्तियों पर रहेगी कड़ी नजर–चौकी प्रभारी
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत- नेपाल सीमा के अंतर्राष्ट्रीय महत्व का कस्बा सोनौली में होली के दिन हुड़दंग मचाने वालों की खैर नहीं होगी। किसी भी दशा में डीजे नहीं बजेगा। नेपाल से आने वाले व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। शराब की दुकानों पर अब 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चो को शराब नहीं मिलेगा
उक्त बातें आज शनिवार को नवागत चौकी प्रभारी सोनौली अंकित सिंह सोनौली चौकी पर आयोजित पत्रकारों से एक मुलाकात में कहीं। श्री सिंह ने सोनौली की जनता से अपील किया है कि होली जैसे महान पर्व को स्वच्छता और शांति के साथ मनाएं। होली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक त्योहार है । इस परंपरा के निर्वहन करने का हम सभी को आवश्यकता है।
इस मौके पर सभी पत्रकार गण मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।