Up के CM योगी पहुंचे Gorakhpur हुआ भव्य स्वागत—–
Up के CM योगी पहुंचे गोरखपुर हुआ भव्य स्वागत——–
Indonepalnews gorakhpur/
संवाददाता गोरखपुर
यूपी का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे। वे 4:52 बजे एअरपोर्ट पहुंचे। वहां पहले से मौजूद भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
एअरपोर्ट से एमपी इंटर कालेज मैदान करीब छह किलोमीटर के रास्ते में कम से कम एक दर्जन स्थानों पर सीएम के स्वागत की तैयारी की गयी है। नंदानगर में वनटांगिया मजदूरों और स्थानीय नागरिकों ने स्वागत की तैयारी कर रखी है। आजादी के बाद से राजस्व ग्राम के लिए संघर्ष कर रहे गोरखपुर और महराजगंज के 23 वनटांगियां परिवारों के सदस्य सीएम के पुराने भक्त हैं। पिछले कई सालों से गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में योगी अपनी हर दिवाली उनके बीच मनाते रहे हैं। कूड़ाघाट, मोहद्दीपुर, पैडलेंगज से होते हुए एमपी इंटर कालेज तक कई स्थानों पर सीएम के स्वागत की जबरदस्त तैयारियां की गई हैं। एमपी इंटर कालेज मैदान में नागरिकों द्वारा उनका अभिनंदन किया जाना है। योगी यहां बने मंच से जनता को सम्बोधित भी करने की खबर है । योगी करीब साढ़े सात बजे गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे। जहां गोरक्षपीठ के कर्मचारियों और पुजारियों द्वारा स्वागत के बाद मुख्य मंदिर में वह हवन-पूजन करेंगे।