योगी बोले — उ०प्र० को बदलना है राज्य मे सुशासन लाना है
उ०प्र० को बदलना है राज्य मे सुशासन लाना है——- योगी
Indonepalnews team Gorakhpur
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में हैं। गोरखपुर एयरपोर्ट से सीएम आदित्यनाथ सीधे महाराणा प्रताप कॉलेज पहुंचे। यहां उनका खास स्वागत किया गया । इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को बदलना है, राज्य में सुशासन लाना है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री हमारे लिए पद नहीं कर्तव्य है। कर्तव्यों का निर्वाह करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
गोरखपुर से सांसद हैं योगी आदित्यनाथ जिनका गोरखपुर दौरे पर पहुंचे योगी आदित्यनाथ का महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में खास अभिनंदन किया गया।
इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये अभिनंदन मेरा नहीं उत्तर प्रदेश के 22 करोड़ लोगों का यह अभिनंदन है। उन्होने कहा कि यूपी के लोगों ने हमें बड़ी जिम्मेदारी दी है। केंद्र की तरह ही यूपी में भी विकास को बढ़ाना है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी की जनता विकास से वंचित थी। कोई सोचता नहीं था कि यूपी में बीजेपी की सत्ता आएगी।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये पद नहीं, ये कर्तव्य है। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश को बदलना है, राज्य में सुशासन लाना है । कर्तव्यों का निर्वाह करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। यूपी में बीजेपी की सरकार सबका साथ, सबका विकास की राह पर चलेगी। यहां किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा। यूपी में तुष्टीकरण नहीं होगा। किसी भी जाति, वर्ग या लिंग के आधार पर भेदभाव इस सरकार में नहीं होगा। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में एम्स विकास की नींव है। पीएम नरेंद्र मोदी हमारा मार्ग दर्शन करते हैं।
योगी आदित्यनाथ शाम करीब 5.15 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां उनका काफिला सीधे महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज पहुंचा। इस दौरान योगी आदित्यनाथ के रास्ते में लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। योगी आदित्यनाथ ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से बीजेपी के सांसद हैं। 1998 से लगातार वो इस सीट से लोकसभा चुनाव जीत कर लोकसभा पहुंचते रहे हैं। दो दिन के दौरे पर गोरखपुर पहुंचे योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर में रुकेंगे। योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे को लेकर खास तैयारियां की गई हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम कये गये हं ।