सोनौली बॉर्डर: ग्राम सुरक्षा समिति की हुई बैठक,पुलिस ने दी कई अहम जानकारियां
सोनौली बॉर्डर: ग्राम सुरक्षा समिति की हुई बैठक,पुलिस ने दी कई अहम जानकारियां
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत- नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर स्थित स्थानीय कस्बे के एक मैरिज हॉल में नागरिक पुलिस सोनौली द्वारा ग्राम सुरक्षा समिति एक बैठक की गई।
बैठक में प्रभारी कोतवाल सोनौली अभिषेक सिंह ने सुरक्षा सहित स्थानीय समस्याओं को जोड़ते हुए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया और सभी से सहयोग की अपील की है।
आज शुक्रवार के तीसरे पहर सुरक्षा समिति के सदस्यों, व्यापारियों, गणमान्य नागरिकों के साथ एक बैठक किया गया।
बैठक में व्यापारियों से पुलिस अधिकारियों ने उनकी समस्याओं को जाना और उसके निदान का आश्वासन दिया।
इसी क्रम में प्रभारी प्रभारी कोतवाल सोनौली अभिषेक सिंह ने कहा कि आमजन की लापरवाही के कारण साइबर क्राइम निरंतर बढ़ रहा है। आप अपने मोबाइल से किसी को ओटीपी न दें नहीं तो आप ठगी के शिकार हो सकते हैं। ऑपरेशन कवच और ऑपरेशन त्रिनेत्र से अपराध पर काफी हद तक अंकुश लगा है। उन्होंने व्यापारियों से अपील किया कि बड़े व्यापारी अपनी दुकानों में तथा कुछ सार्वजनिक स्थानों पर सीसी कैमरे लगाएं जिससे कि अपराध पर पूरी तरह से रोक लगाया जा सके। उन्होंने कस्बे में लग रहे जाम पर भी चर्चा किया । उन्होंने यह भी कहा कि नशे के कारोबार पर पूरी तरह से विराम लगाने के लिए आप सभी का सहयोग आवश्यक है। बिना आपके सहयोग के किसी भी तरह का अपराध अंकुश लगा पाना संभव नहीं। चौकी प्रभारी सोनौली अंकित सिंह ने सभी से सहयोग की अपील किया।
इस मौके पर उपनिरीक्षक अखिलेश प्रताप सिंह जी मौजूद रहे।
बैठक में मुख्य रूप से भाजपा नेता अखिलेश त्रिपाठी, व्यापारी नेता विजय रौनियार, सुभाष जायसवाल, अहद खान, वकील अहमद, प्रेम जायसवाल, आशुतोष त्रिपाठी, मनोज मद्धेशिया सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
महाराजगंज -उत्तर प्रदेश।