सोनौली बॉर्डर पर एसएसबी और पुलिस ने संयुक्त रूप से की पेट्रोलिंग
सोनौली बॉर्डर पर एसएसबी और पुलिस ने संयुक्त रूप से की पेट्रोलिंग
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत-नेपाल की संवेदनशील सीमा पर सतर्कता बरतने, आपराधिक गतिविधियों एवं तस्करो पर अंकुश लगाने को लेकर आज शनिवार की दोपहर को सीमा की सुरक्षा एजेंसिया एसएसबी और पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा के सभी पिलरों और पगडंडी रास्तों पर संयुक्त पेट्रोलिंग की। सरहद की सोनौली चौकी पुलिस के नेतृत्व में 22वीं वाहिनी एसएसबी ने बॉर्डर पर चौकसी रखने और संयुक्त रूप से सीमा क्षेत्र के पिलरों को देखा और पगडंडी रास्तों पर संयुक्त पेट्रोलिंग की गई।
गस्त के दौरान सीमा सुरक्षा एजेंसियों में मुख्य रुप से चौकी प्रभारी सोनौली अंकित सिंह तथा एसएसबी के इंस्पेक्टर अपने जवानो के साथ मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।