नौतनवा: पूर्व विधायक के जन्मदिन पर युवाओं ने किया रक्तदान
नौतनवा: पूर्व विधायक के जन्मदिन पर युवाओं ने किया रक्तदान
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा विधानसभा के पूर्व विधायक अमनमणि त्रिपाठी के जन्मदिन के अवसर पर आज उनके समर्थकों ने रक्तदान कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है।
खबरों के मुताबिक आज रविवार को नौतनवा कस्बे के मैक्स सिटी हॉस्पिटल में मैक्स सिटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के मौके पर विधायक नौतनवा अमनमणि त्रिपाठी के तमाम युवा समर्थकों ने युवा नेता प्रिंस सिंह राठौर के नेतृत्व में मैक्ससिटी हॉस्पिटल पहुंचकर रक्तदान कर युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि रक्तदान करने से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। सभी युवाओं को रक्तदान करना चाहिए।
रक्तदान के दौरान युवा नेता प्रिंस राठौर ने कहा कि आज हमारे नेता पूर्व विधायक नौतनवा अमनमणि त्रिपाठी का जन्मदिन है। इस मौके पर हम सभी रक्तदान कर उनके दीर्घायु होने की कामना करते हैं और उनको जन्मदिन की बधाई देते हैं।
अमनमणि के जन्मदिन के अवसर पर
रक्तदान करने वालों में मुख्य रूप से प्रिंस सिंह राठौर, आदर्श पांडे, अभिषेक त्रिपाठी, सूरज शुक्ला, विवेक शुक्ला, प्रियांशु सिंह, यूसेन सिंह, श्याम जायसवाल, विशाल अग्रहरी अखिलेंद्र मिश्रा सहित तमाम युवाओं ने दी है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।