राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर नाथनगर में प्रारंभ

राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर नाथनगर में प्रारंभ

राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर नाथनगर में प्रारंभ

आई एन न्यूज फरेंदा डेस्क:
लाल बहादुर शास्त्री स्मारक पी.जी. कॉलेज आनंदनगर के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सोमवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय नाथनगर में 13 मार्च से 19 मार्च तक चलने वाले विशेष शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 अरविंद पाण्डेय, मुख्य अतिथि डॉ0 राम पांडेय एवं विशिष्ट अतिथि डॉ0 प्रवीण कुमार मिश्र द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डॉ0 राम पांडेय ने स्वयंसेवको को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना कष्ट और त्याग का मार्ग है। शिविर में आपको पिकनिक मनाने नही आये है, बल्कि समूह में मिलजुलकर कार्य करने से सहयोग, परोपकार एवं भ्रातृत्व की भावना विकसित होती है। डॉ0 प्रवीण मिश्र ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सिद्धान्त वाक्य ‘मैं नही आप’ की व्याख्या करते हुये बताया कि इसमे व्यक्ति का कल्याण, सम्पूर्ण समाज के कल्याण पर निर्भर है। प्रतीक चिन्ह, बैज हमे दिन-रात समाज सेवा के लिये प्रेरित करता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो0 अरविंद पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना अनुशासित रहने की कला सिखाती है, अनुशासन, समयनिष्ठता, समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व का सर्वागीण विकास होता है। हमे अपने आस-पास का माहौल स्वच्छ रखने, राष्ट्रनिर्माण में योगदान देने एवं अच्छे नागरिक बनने के लिये प्रेरित किया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 बाल गोविन्द मौर्य द्वारा किया गया। सरस्वती वंदना लक्ष्मीबाई टोली, स्वागत गीत इन्दिरा गांधी टोली, एन. एस. एस. लक्ष्य गीत विवेकानंद टोली एवं संकल्प गीत चन्द्रशेखर आजाद टोली ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डॉ. मनोज कुमार, श्री बृजेश कुमार वर्मा, श्री अजित सिंह, श्री चंद्र प्रकाश एवं स्वयंसेवक/स्वयंसेविकाये उपस्थित रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे