मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगो को किया जागरूक

मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगो को किया जागरूक

मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगो को किया जागरूक
आई एन न्यूज फरेन्दा डेस्क:
लाल बहादुर शास्त्री स्मारक पी.जी. कॉलेज आनंदनगर के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन पूर्व माध्यमिक विद्यालय नाथनगर से एम.पी. पब्लिक स्कूल मथुरानगर तक स्वयंसेवको द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगो को जागरूक किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्या डॉ. किरन सिंह, सुआक्ट उपाध्यक्ष डॉ. प्रीति यादव एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बाल गोविन्द मौर्य द्वारा फीता काटकर रैली का शुभारंभ किया। उक्त रैली में स्वयंसेवको द्वारा ‘वोटर लिस्ट में नाम लिखाये, वोटर कार्ड सभी बनवाये। करे राष्ट्र का जो उत्थान, करें उसी को मतदान। वोट देना सबका कानूनी अधिकार है, जैसे नारे लगाए। डॉ. किरन सिंह ने स्वयंसेवको को सम्बोधित करते हुए कहा कि जागरूकता रैली के माध्यम से सरकार की योजनाओं के बारे में लोगो को बताकर भी समाजसेवा कर सकते है। ग्रामीण महिलाएं स्वयंसेवको से वोट के बारे में जिज्ञासावश बात करती हुई देखी गई। उन्होंने लड़कियों को पढ़ाई-लिखाई के अलावा परिवार, समाज एवं राष्ट्र सेवा में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। डॉ. प्रीति यादव ने कहा कि एन एस एस लोगो को साथ मिलकर कार्य करने, दायित्वों काG निर्वहन करने, कार्यक्रम का निर्धारण एवं प्रस्तुत करने की कला सिखाती है। दूसरे सत्र में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 10 टोलियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर पूर्व एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी श्री शिव प्रताप सिंह, डॉ. सौरभ सिंह परिहार, मनीष, अभिषेक, निखिल, नेहा, अंशु, माया, सोनी इत्यादि स्वयंसेवक उपस्थित रहे। 

महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे