नौतनवा: पत्नी से हुई विवाद तो फंदे से झूल कर लिया आत्महत्या, पहुंची पुलिस
नौतनवा: पत्नी से हुई विवाद तो फंदे से झूल कर लिया आत्महत्या, पहुंची पुलिस
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्बे के वार्ड नंबर 13 महेंद्र नगर में स्थित एक 32 वर्षीय व्यक्ति ने बीती रात अपने कमरे को अंदर से बंद कर पत्नी के दुपट्टे का फंदा बनाकर उससे झूल कर आत्महत्या किए जाने की खबर है।
घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी नौतनवा पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की बारीकी से निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पीएम भेजने की कार्रवाई में जुट गए है।
मिली खबरों के मुताबिक महेंद्र नगर (कुरुवा टोल) में स्थित राजेश साहनी पुत्र कल्लू ड्राइवर उम्र 32 वर्ष जो राजमिस्त्री का काम करता था। और शराब के नशे का आदी था।
बताया गया है कि बीती रात को अपनी पत्नी से शराब के नशे में किसी बात से लेकर तू तू मैं मैं किया और पत्नी को घर में घुसने नहीं दिया। कमरा अंदर से बंद कर सो गया। पत्नी उसकी मार के डर से अपने 3 वर्षीय बच्ची को लेकर पड़ोस में एक व्यक्ति के घर बैठी रही। आज बुधवार की सुबह जब उसके घर के लोगों ने उसका दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया तो नहीं खुला। जिस पर लोगों को संदेह हुआ तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
इस संबंध में चौकी प्रभारी नौतनवा ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।