खेसारी यादव अपने जन्मदिन पर लोगों का प्यार पा कर हुए गदगद
अपने जन्मदिन पर लोगों का प्यार पा कर गदगद हुए खेसारी लाल यादव :
भोजपुरी मनोरंजन
( रिजवान खान )
आईएन न्यूज मुंबई डेस्क /
15 मार्च को खेसारी लाल यादव ने अपना 37 वां जन्मदिन मनाया । इस मौके पर फिल्मी सितारों समेत आम जनता का भी प्यार पाकर खेसारी लाल खुशी से गदगद हो गये । लोगों का आभार व्यक्त करने के लिए उन्होंने 15 मार्च की रात लगभग ग्यारह बजे के आसपास सोशल मीडिया पर अपने दिल की बात लिखी । उन्होने भोजपुरी में लिखा जिसका हम हिंदी अनुवाद करके आपके समक्ष ला रहे हैं । खेसारी लाल ने लिखा कि ..
( मैं भोर से ही आप सभी के प्यार भरे भेजे हुए मैसेज को पढ़ रहा हूं । मन गदगद हो गया । साथ में थोड़ा भावुक भी हूँ । आप सभी को व्यक्तिगत तौर पर रिप्लाई नहीं दे पाया । मुझे इस बात का दुख है । आप सभी का ये प्यार ऐसे ही बना रहे । दिल से धन्यवाद है आप सभी भोजपुरिया समाज को , मेरे काम और फिल्म को सराहने वालों को , आप सभी मेरे शुभ चिंतक भाई बंधु को मेरी हिम्मत, मेरी ताकत, और मेरे असल जीवन के फरिश्ता आप ही सब हैं । लव यूआपका खेसारी )
इसी मौके पर भोजपुरी टीवी चैनल ( भोजपुरी सिनेमा ) ने खेसारी लाल के जन्मदिन को उत्सव की तरह मनाया । जिसमें पूरा दिन केवल खेसारी की सुपरहिट फिल्मों का प्रसारण किया ।