साधन स० समिति महुअवा : झूलनी बिके या नथिया अब चुनाव जीते के बा

साधन स० समिति महुअवा : झूलनी बिके या नथिया अब चुनाव जीते के बा

साधन स० समिति महुअवा : झूलनी बिके या नथिया अब चुनाव जीते के बा
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा विकासखंड के साधन सहकारी समिति महुअवा के लिए डेलीगेट का चुनाव चल रहा। डेलीगेट के चुनाव को कुछ प्रत्याशियों ने प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है। प्रत्याशियों का कहना है कि चाहे अब झूलनी बिके या नथिया चुनाव जीते के बा ।
इस संकल्प के बाद महुअवा न्याय पंचायत में जहां 7 ग्राम सभा से 7 लोग एक तरह से निर्विरोध डेलीगेट बंन गए है । वही 2 ग्राम सभा में डेली गेट के लिए संग्राम छिड़ गया है। दोनों ग्राम सभा में करीब 200 से अधिक वोटर हैं। जो डेलीगेट के चुनाव में अपना मतदान करेंगे।
कुनसेरवा ग्राम पंचायत से रहिमुन निशा पत्नी एजाजुल हक तथा पुष्पावती पत्नी स्व० गणेश दत्त के बीच कांटे का संघर्ष चल रहा है। दोनों प्रत्याशी अध्यक्ष पद के दावेदार हैं। दोनों प्रत्याशियों ने इसे प्रतिष्ठा से जोड़ लिया है। चुनाव को लेकर गांव में प्रचार तेज हो गया है ।
बता दे कि नौतनवा विकासखंड के साधन सहकारी समिति महुअवा (डेलीगेट्) सदस्य के लिए चुनाव की प्रक्रिया 14 मार्च को संपन्न हुआ। 12 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। समिति के संचालन हेतु 9 ग्राम सभा से 09 प्रतिनिधि चुनकर आने हैं । चुनकर आने वाले 9 प्रतिनिधि 9 ग्राम सभा से 600 किसानों का प्रतिनिधि प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके बाद 18 मार्च शनिवार को डेलीगेट सदस्यों का चुनाव होगा।सदस्यो के चुनाव के बाद इन प्रतिनिधियों द्वारा एक अध्यक्ष का चुनाव किया जायेगा। 9 डेलीगेट में 7 सात निर्विरोध चुने गए है। 2 डेलीगेट पर चुनाव होंगे। जिसके लिए प्रचार तेज हो गया है।
महाराजगंज उ०प्र०।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे