सीमावर्ती क्षेत्रों में पड़े ओले, मौसम ने ली करवट, आसमान में छाए बादल

सीमावर्ती क्षेत्रों में पड़े ओले, मौसम ने ली करवट, आसमान में छाए बादल

सीमावर्ती क्षेत्रों में पड़े ओले मौसम ने ली करवट, आसमान में छाए बादल
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: भारत- नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में गुरुवार की शाम से ही मौसम का मिजाज बदल गया है। गुरुवार की रात को जहां एक तरफ तेज हवा और पानी के साथ ओले पड़े हैं। वही शुक्रवार की सुबह से आसमान में काले बादल छाए हुए हैं।
अज शुक्रवार सुबह से ही मौसम ने करवट बदल ली है। आसमान में काले बादल छाए हैं। उधर, मौसम विज्ञानी के अनुसार वर्षा की वायुमंडलीय परिस्थितियां तैयार हो गई हैं। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कथन है कि
18 मार्च से बूंदाबादी का सिलसिला शुरू हो सकता है। जबकि सीमावर्ती क्षेत्रों में 16 तारीख की रात में भूत आबादी के साथ बरसात हुई और ओले भी पड़े। मौसम विभाग के लोगों का यह भी कहना है कि
19 से 21 के बीच तेज हवा के साथ गरज-चमक के बीच हल्की बारिश का पूर्वानुमान है।
मौसम विशेषज्ञ ने जताया ये पूर्वानुमान
मौसम विज्ञानी के अनुसार 19 मार्च को पांच मिलीमीटर और 20-21 मार्च को 10 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। इस वर्षा के मंडल के सभी जिलों के 50 से 70 प्रतिशत स्थानों पर होने का पूर्वानुमान है। इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने की बात मौसम विज्ञानी कह रहे हैं। वर्षा के लिए पश्चिमोत्तर के पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है। शुक्रवार यानी आज से इसके उत्तराखंड के पहाड़ों से होते हुए तिब्बत की ओर से बढ़ने के आसार है। पश्चिमी विक्षोभ की यह सक्रियता पूर्वी उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्से में वर्षा की वजह बनेगी। शुष्क गर्मी के चलते गोरखपुर और आसपास के जिलों में बना निम्न वायुदाब क्षेत्र वर्षा का माहौल तैयार करने में मददगार साबित होगा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे