सा० स० समिति महुअवा: कुनसेरवा से रहिमुननिशा और धौरहरा से लागुम जीते
सा० स० समिति महुअवा: कुनसेरवा से रहिमुननिशा और धौरहरा से लागुम जीते
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
नौतनवा विकासखंड के साधन सहकारी समिति महुअवा के लिए आज डेलीगेट का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। धौराहरा ग्राम सभा के साधन सहकारी समिति महुअवा से डेलीगेट के लिए लागूम, चंद्रिका, निजामुद्दीन चुनाव लड़े थे। जिसमें लागुम को 39 मत चंद्रिका को 29 मात और निजामुद्दीन को 18 मत मिले। दो मत अवैध हो गए। इस तरह लागुम 08 मत से विजई घोषित किए गए।
इसी तरह कुनसेरवा ग्राम सभा से रहीमुननिशा पत्नी पप्पू खान को 55 मत और पुष्पावती पांडे पत्नी स्वर्गीय गणेश दत्त को 45 मत प्राप्त हुआ। जिसमें तीन मत अवैध हो गया। इस तरह 10 मत से रहिमुन निशा पत्नी पप्पू खान विजई घोषित हुई।
उक्त आशय की जानकारी निर्वाचन अधिकारी अमरेंद्र कुमार पटेल ने दी है।
बता दें कि आज शनिवार को साधन सहकारी समिति महुअवा के संचालन के लिए महुआ न्याय पंचायत के 9 सदस्यों में से 7 सदस्यों का चयन हो चुका है। 2 सदस्यों के लिए आज मतदान संपन्न हुआ । जिसमें रहमुन निशा और लागूम विजई घोषित किए गए है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।