महुअवा: चुनाव जीते सभी डेलीगेट पहुंचे कुंवर आवास, हो रही पंचायत
महुअवा: चुनाव जीते सभी डेलीगेट पहुंचे कुंवर आवास, हो रही पंचायत
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
साधन सहकारी समिति महुअवा से डेलीगेट में जीते सभी सभी (सदस्य) चुनाव जीतने के उपरांत फूल माला पहनने के बाद सभी 9 सदस्य नौतनवा स्थित कुंवर आवास पहुंच गए और अध्यक्ष पद के लिए गुड़ा गणित शुरू हो गया।
खबरों के मुताबिक साधन सहकारी समिति महुअवा न्याय पंचायत से समिति के संचालन के लिए 9 सदस्यों मे सात निर्विरोध चुने गए। जबकि 2 ग्राम सभा मे डेलीगेट के लिए मतदान हुआ। सभी 9 सदस्य जीत की घोषणा के बाद शनिवार की शाम करीब 5:00 बजे समाजवादी पार्टी के नेता नौतनवा विधानसभा के पूर्व विधायक कुंवर कौशल सिंह के आवास पहुंच गए और घंटों मशक्कत के बाद 9 सदस्यों के आपसी सहमति से एका एक बहुत कुछ बदल जाने की सूचना है।
साधन सहकारी समिति महुअवा से अध्यक्ष पद के के लिए तीसरा नाम आ गया है। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो गनवालिया ग्राम सभा के पूर्व ग्राम प्रधान दिनेश सिंह को अध्यक्ष और बन्ने यादव को उपाध्यक्ष हेतू नाम की सहमति बनी है ।
फिलहाल समाचार लिखे जाने तक कुंवर आवास पर सभी सदस्यों का जमघट लगा हुआ है।
इस खबर की किसी जिम्मेदार नेता ने अभी पुष्टि नहीं किया है।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।