महुअवा साधन सहकारी समिति: अध्यक्ष दिनेश सिंह, उपाध्यक्ष बैजनाथ यादव निर्वाचित

महुअवा साधन सहकारी समिति: अध्यक्ष दिनेश सिंह, उपाध्यक्ष बैजनाथ यादव निर्वाचित

महुअवा साधन सहकारी समिति: अध्यक्ष दिनेश सिंह, उपाध्यक्ष बैजनाथ यादव निर्वाचित
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
नौतनवा विकासखंड के महुअवा साधन सहकारी समिति संचालन हेतु सभापति के पद पर दिनेश सिंह और उपसभापति बैजनाथ यादव निर्विरोध निर्वाचित किए गए। इनके निर्वाचन की घोषणा के बाद लोगों की बधाइयों का तांता लगा रहा। जबकि संचालक सदस्य भी सभी निर्विरोध चुने गए।
महुअवा साधन सहकारी समिति: अध्यक्ष दिनेश सिंह, उपाध्यक्ष बैजनाथ यादव निर्वाचितसंचालक सदस्यों का नाम एक नजर में देखें—महुअवा साधन सहकारी समिति: अध्यक्ष दिनेश सिंह, उपाध्यक्ष बैजनाथ यादव निर्वाचित

चुनाव के बाद साधन सहकारी समिति के सभी 19 सदस्य कौन किस संस्था में गया देखें एक नजर में–महुअवा साधन सहकारी समिति: अध्यक्ष दिनेश सिंह, उपाध्यक्ष बैजनाथ यादव निर्वाचित

महुअवा साधन सहकारी समिति: अध्यक्ष दिनेश सिंह, उपाध्यक्ष बैजनाथ यादव निर्वाचितसोनौली: धौराहरा समिति के मतदाताओं को निजामुद्दीन खान ने दी बधाई।
धौराहरा ग्राम सभा से सदस्य का चुनाव लड़े युवा नेता निजामुद्दीन खान को उनके क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी और उनका उत्साहवर्धन किया। इस चुनाव को लेकर निवर्तमान सभासद निजामुद्दीन खान ने कहां कि धौराहरा ग्राम सभा क्षेत्र के लोगों ने जितना मुझे प्यार और सम्मान दिया उसका मैं जीवन भर आभारी रहूंगा।
श्री खान ने यह भी कहा कि इतने कम समय में मतदाताओ ने मुझे सहयोग दिया उनका मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं। जिन्होंने नहीं किया उन्हें भी बधाई देना चाहता हूँ। क्षेत्र के सभी मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि इसी तरह का सहयोग और आशीर्वाद बनाए रखें।(वि०न०)
महाराजगंज -उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे