नौतनवा: वीर अब्दुल हमीद विधालय के मेधावी छात्र-छात्राओं का किया गया सम्मान
नौतनवा: वीर अब्दुल हमीद विधालय के मेधावी छात्र-छात्राओं का किया गया सम्मान
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
आज रविवार को नगर स्थित निकट छपवा चौकी के समीप शहीद वीर अब्दुल हमीद विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने सफलता हासिल कर विद्यालय के साथ नगर का भी नाम रोशन किया है।
इस मौके पर मेधावी छात्र- छात्राओं द्वारा संस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत किया और पुरस्कार वितरण कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर मो० नजीर खांन व विशिष्ट अतिथि जितेंद्र जायसवाल ने फीता काटकर कार्यक्रम का उदघाटन किया।
इस मौके पर जितेन्द्र जायसवाल ने कहां कि विधालय के प्रवंधक कुदूश खान ने एक रचानात्मक अभियान की शुरआत की है। इस कार्य की जितनी भी प्रसंसा की जाय कम होगी।
कार्यक्रम की शुरुआत बच्चो ने ईश्वर की प्रार्थना से की।
इसके उपरान्त मुख्यअतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा मेधावी छात्र- छात्राओं को प्रशंसा पत्र एवं शिक्षा जगत बेहतर योगदान के लिए मोमेंटो व पुरस्कार प्रदान किया।
स्कूल प्रबंधक अब्दुल कुद्दुस खान ने छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर जलालुद्दीन खान (कुनसेरवा) प्रधानाचार्य रफीउद्दीन खान, मिस मनीषा मद्धेशिया, नेहा त्रिपाठी, प्रज्ञा कांदू आदि मौजूद रहे।
महराजगंज उ०प्र०।