भारत में घुसपैठ करते बांग्लादेशी गिरफ्तार, खुफिया तंत्रों की चहलकदमी तेज
नेपाल से भारत में घुसपैठ करते बांग्लादेशी गिरफ्तार,खुफिया तंत्रों की चहलकदमी तेज
आई एन न्यूज निचलौल डेस्क:
भारत- नेपाल बार्डर के निचलौल थाना क्षेत्र के पास बांग्लादेशी नागरिक की गिरफ्तारी के बाद से भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां एवं खुफिया तंत्र पूरी तरह से चौकन्ना हो गई है। इधर सोनौली बॉर्डर पर विभिन्न खुफिया तंत्र से जुड़े लोगों की चहल कदमी तेज हो गई है।
मिली खबरों के मुताबिक रविवार की शाम करीब 6:30 बजे
भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस की संयुक्त जांच के दौरान निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत रेंगहिया पोस्ट के पास से नेपाल से भारत में प्रवेश कर रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने रोक कर उसकी जांच और पूछताछ किया तो उसकी बातचीत से वह पूरी तरह से संदिग्ध हो गया और जवानों ने जब उसे कैंप मे ले जाकर गहन पूछताछ किया तो सारा मामला उजागर हो गया।
पकड़े गए युवक में अपना नाम रियाज मोरल उम्र 37 वर्ष पुत्र हनीफ मोरल निवासी धान्नो खोला जनपद जसूर राष्ट्र बांग्लादेश बताया है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक निचलौल आनंद गुप्ता ने बताया कि
अवांछनीय गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्धेश्य गहन जांच किया जा रहा था उसी बीच उक्त संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा गया और जब उससे पूछताछ व जानकारी किया गया तो ज्ञात हुआ कि वह बांग्लादेश का नागरिक है, जिसके पास भारतीय सीमा में प्रवेश करने का कोई बैध प्रपत्र नहीं है। जिससे विभिन्न स्तर पर सभी अभिसूचना इकाई द्वारा, स्थानीय पुलिस व एसएसबी द्वारा पूछताछ करने के उपरान्त पाया गया कि उक्त व्यक्ति द्वारा अवैध रुप से भारतीय सीमा में प्रवेश किया है, जिस कारण उक्त के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 121/2023 धारा 14 (A) विदेशी अधिनियम 1946 का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।