सोनौली बॉर्डर: लाखों रु०के नशीली दवा की खेप के साथ युवक गिरफ्तार
सोनौली बॉर्डर: लाखों रु०के नशीली दवा की खेप के साथ युवक गिरफ्तार
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत- नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर स्थित मेडिकल स्टोर की दुकानों की जांच एवं नशीले पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस, एसएसबी एवं ड्रग्स विभाग की टीम के संयुक्त जांच में एक व्यक्ति के पास से नशीली दवाओं की एक खेप बरामद कर उसे गिरफ्तार करने का दावा ने किया है।
खबरों के मुताबिक भारत- नेपाल सीमा पर चल रहे मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम जहां सीमा पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ सोमवार की शाम को चौकी प्रभारी सोनौली अंकित सिंह एसएसबी के निरीक्षक ड्रग्स विभाग की टीम के साथ भारत- नेपाल के सोनौली कस्बे में स्थित कुछ संदिग्ध मेडिकल स्टोर की जांच किया और एक दुकान से नशे की दवाओं की एक खेप बरामद किया।
नशे की दवाओं के कारोबार करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक के विरुद्ध सोनौली पुलिस ने धारा 08/21/ 23 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया है।
इस संबंध में प्रभारी कोतवाल सोनौली अभिषेक सिंह ने बताया कि सरफराज खान निवासी सुकरौली सोनौली को गिरफ्तार कर एनडीपीएस में चालान किया गया है।
बरामद नशीली दवा देखें स्क नजर में…
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।