गांव की विकास मेरी पहली प्राथमिकता–ऋषि त्रिपाठी विधायक नौतनवा

गांव की विकास मेरी पहली प्राथमिकता--ऋषि त्रिपाठी विधायक नौतनवा

गांव की विकास मेरी पहली प्राथमिकता--ऋषि त्रिपाठी विधायक नौतनवागांव की विकास मेरी पहली प्राथमिकता–ऋषि त्रिपाठी विधायक नौतनवा
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा विधानसभा के रतनपुर विकासखंड में विधायक निधि से दो गांवों में बनी दो सौ 40 मीटर इंटर लाकिग सड़क और एक पुलिया का विधायक नौतनवा रिषी त्रिपाठी ने रिबन खींचकर विधिवत रूप से उद्घाटन किया।
उद्घाटन अवसर पर श्री त्रिपाठी ने कहा कि गांवों का विकास शासन की प्राथमिकता है। केन्द्र व प्रदेश की सरकार ने जो ग्रामीणों से सड़क बिजली पानी का वायदा किया था, वह पूरा किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि आज उनके क्षेत्र नहीं बल्कि प्रदेश के हर गांवों में विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है। मूलभूत सड़क, नाली, खडंजे व बिजली पानी की सुविधाए प्रदेश सरकार ने मुहैया कराई गई। गांव का विकास ही पहली प्राथमिकता है।
उन्होंने यह भी बताया कि ग्राम पंचायत निपानिया में ₹754000 की लागत से किसानों के लिए पुलिया का निर्माण किया गया है। ग्रामसभा जिगनीयहवा में 6 लाख 67 हजार रुपए की लागत से 120 मीटर आरसीसी सड़क, ग्राम सभा भगत पुरवा में 564000 रुपए की लागत से बनी 120 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क जनता को समर्पित कर दिया गया है।
इस मौके पर मुख्य रूप से ब्लाक प्रमुख नौतनवा राकेश मद्धेशिया,
भाजपा नेता अखिलेश त्रिपाठी, प्रदीप पांडे, निवर्तमान चेयरमैन नौतनवा गुड्डू खान,उमेश जायसवाल, व्यापारी नेता सोनौली बबलू सिंह, रामानंद रौनियार, अभिषेक मिश्रा, ग्राम प्रधान निपानिया राजू पासवान, ग्राम प्रधान जिगनीयहवा रामबचन साहनी, ग्राम प्रधान भगतपुरवा पिंटू मद्धेशिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज -उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे