डीएम-एसपी ने निर्माणाधीन इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का लिया जायजा,शीघ्र होगा शिलान्यास
डीएम-एसपी ने निर्माणाधीन इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का लिया जायजा,शीघ्र होगा शिलान्यास
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत- नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर बन रहे इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के निर्माण कार्यों का डीएम ने आज जायजा लिया है।
खबरों के मुताबिक आज डीएम और एसपी महाराजगंज भारत- नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर पर बन रहे इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के निर्माण कार्यों का जायजा लिया है। साथ ही एसपी डॉ कौस्तुभ ने सीमा पर सुरक्षा को लेकर चौकसी बरतनी बरतने का निर्देश निर्गत किया है।
बताया गया है कि डीएम ने इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के सभी कार्यों को
को 21 मार्च तक कंप्लीट करने के निर्देश दिए हैं। इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के लोकार्पण को लेकर शासन तैयारियों में जुटा हुआ है।
माना जा रहा है कि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो 7 अप्रैल को गृह मंत्री अमित शाह चेक पोस्ट का लोकार्पण किए जाने की संभावना जताई जा रही है।
इस मौके पर एडीएम पंकज कुमार वर्मा, एसएसबी कमांडेंट वरुण कुमार, एसडीएम नौतनवा दिनेश कुमार मिश्रा, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सोनौली राजनाथ यादव सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।