भारत नेपाल सीमा पर निकाली गई जल संरक्षण हेतु जन-जागरूकता रैली
भारत नेपाल सीमा पर निकाली गई जल संरक्षण हेतु जन-जागरूकता रैली
रैली निकाल कर दिया जल संरक्षण का संदेश।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क; विश्व जल दिवस के अवसर आज
युवाओं की सामाजिक संस्था यूथ पॉवर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश व नव ज्योति स्कॉलर्स एकेडमी सोनौली महाराजगंज के संयुक्त तत्वावधान में जल संरक्षण हेतु जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
इस रैली में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सोनौली पुलिस चौकी इंचार्ज अंकित सिंह, यूथ पॉवर एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव प्रसाद शुक्ला, नव ज्योति स्कॉलर्स एकेडमी के प्रधानाचार्य शिरीष पांडेय ने सयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया तथा सोनौली पुलिस चौकी इंचार्ज ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जल जीवन का आधार है, बिना जल के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है।
वर्तमान में दिन प्रतिदिन जल संकट बढ़ता जा रहा है, इसके लिए हमें समय से सचेत होना होगा। यूथ पॉवर एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव प्रसाद शुक्ला ने कहा कि जल संरक्षण हेतु प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं जागरूक होकर व्यक्तिगत स्तर पर कार्य करते हुए समाज स्तर पर भी लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करना होगा अन्यथा वह दिन दूर नही जब पानी की एक एक बूंद के लिए लोगों को तरसना पड़ेगा। एकेडमी के प्रधानाचार्य शिरीष पांडेय ने कहा कि छात्र छात्राओं में अपार संभावनाएं हैं छात्र देश का वर्तमान के साथ साथ भविष्य भी हैं वे जागरूक होकर जल संरक्षण के दिशा में कार्य करें तो विलुप्त के कगार पर पहुंच चुके नहर, नदियों, तालाबों को पुनर्जीवित किया जा सकता है। अगर लोगों में वर्षा जल संचयन के प्रति जागरूकता आए तो गिरते हुए भूजल स्तर को भी सुधारा जा सकता है।
विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा गगन भेदी नारों- हम सब ने यह ठाना है, पानी को बचाना है, पानी है अनमोल रतन, हम सब मिलकर करें जतन, पानी पीकर प्यास बुझायें, फिर क्यों पानी व्यर्थ बहाएं आदि से लोगों को जागरूक करते हुए एकेडमी परिसर से भारत – नेपाल सीमा सोनौली स्थित नो मेंस लैंड, एसएसबी कैंप तक गई। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक गणेश पाठक व यूथ पॉवर एसोसिएशन के सदस्य अरुण कुमार मिश्रा ने सयुक्त रूप से रैली का संचालन करते हुए पानी के महत्व को समझाया व उत्तर प्रदेश पुलिस के मुख्य आरक्षी उपेंद्र कुमार शाह ने सोनौली स्थित नो मेंस लैंड पर छात्र छात्राओं को जल संरक्षण हेतु शपथ दिलाई।
इस अवसर पर यूथ पॉवर एसोसिएशन के सदस्य अक्षय मिश्रा, सौरभ मिश्रा व विद्यालय के शिक्षकगण तारकेश्वर पांडेय, घनश्याम आजाद, अर्जुन गुप्ता, राकेश पांडेय, आदित्य मिश्रा, अरुण यादव, जयप्रकाश त्रिपाठी, शुकांत रिमाल तथा विद्यालय के कर्मचारीगण, छात्र-छात्राएं, उत्तर प्रदेश पुलिस व सीमा सुरक्षा बल के जवान सहित भारी संख्या में क्षेत्र वासी उपस्थित रहे। महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।