सोनौली; राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो स्विफ्ट डिजायर कार आमने-सामने भिड़े, 10 चोटिल

सोनौली; राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो स्विफ्ट डिजायर कार आमने-सामने भिड़े, 10 चोटिल

सोनौली; राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो स्विफ्ट डिजायर कार आमने-सामने भिड़े, 10 चोटिलसोनौली; राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो स्विफ्ट डिजायर कार आमने-सामने भिड़े 10 चोटिल
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
सोनौली से गोरखपुर और गोरखपुर से सोनौली की तरफ आ रही दो कार सोनौली कोतवाली क्षेत्र के कोतवाली मोड़ पर आमने सामने भीड़ गए जिसमें दोनों वाहनो में बैठे करीब 10 लोगों के चोटिल होने की खबर है। हालांकि दुर्घटना की सूचना मिलते ही सोनौली पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया है।
मिले खबरों के मुताबिक बुधवार कि शाम करीब 7:30 बजे सोनौली की तरफ से शिफ्ट डिजायर कार यूपी 53 सी यू 4521 पांच लोगों को लेकर गोरखपुर की तरफ जा रही थी कि सोनौली कोतवाली के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ढाबा मोड़ पर गोरखपुर की तरफ से आ रही काले रंग की स्विफ्ट डिजायर कार यूपी 64 एल 2800 दोनों कार आपस में आमने सामने भिड़ गए। परिणाम स्वरूप दोनों कार में बैठे 5-5 लोगो के घायल होने की खबर है।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही सोनौली कोतवाली के उपनिरीक्षक अखिलेश प्रताप सिंह तत्काल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर एक कार में फंसे 3 यात्रियों को कार से बाहर निकाल कर एंबुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल भिजवाया। जबकि दो को हल्की चोटें लगी है जिन्हें चेकअप के लिए भेजा गया। दूसरे गाड़ी में बैठे 5 लोग पहले अन्य साधन से अस्पताल के लिए रवाना हो गए थे। बताया गया है। घायल लोगों में राजस्थान निवासी कृष्ण कुमार, सुनील कुमार दाउदपुर गोरखपुर, घनश्याम यादव बस्ती निवासी बताए गए हैं। इन तीनों को पुलिस द्वारा नौतनवा सीएससी भेजा है। फिलहाल पुलिस ने दोनों गाड़ियों को राष्ट्रीय राजमार्ग से हटाकर बगल में खड़ी करा दिया है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन प्रारंभ करा दिया है। सात अन्य चोटिल लोगों के संबंध में पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है।
इस संबंध में सोनौली कोतवाली के उपनिरीक्षक अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि दो कारों के भिड़ंत में कुछ लोगों के हल्की चोट लगी है जिनका इलाज कराया जा रहा है।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे