क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच का विकास दुबे ने किया उदघाटन
क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच का विकास दुबे ने किया उदघाटन
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
हरदी डाली जिला स्तरीय कैनवस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच का उदघाटन आज शुक्रवार को मैक्स सिटी हास्पिटल के डाइरेक्टर विकाश दूवे ने रिवन काटकर और बल्लेवाजी कर किया।
इस मौके पर श्री दुबे ने कहा कि क्रिकेट खेल हमारे देश में खेल नहीं बल्कि एक धर्म है। जहां सभी जाति धर्म समाप्त हो जाते हैं। वहां केवल क्रिकेट ही एक धर्म होता है। उन्होंने आयोजक समिति को गांव के ग्राउंड में क्रिकेट प्रतियोगिता कराने और युवाओं को खेल के प्रति उत्साहित करने के लिए के लिए शुभकामनाएं सहित बधाई दी।
सर्व प्रथम फाइनल मैच मे नेपाल के सिंघम इलेवन भैरहवा तथा यादव किक्रेट क्लव के बीच फाइनल मैच खेले गए ।
यादव किक्रेट क्लव नौतनवा (लोहसी) की टीम ने मैच का टॉस जीतकर पहले बालिंग करने का फैसला लिया।जब कि सिंघम इलेवन भैरहवा ने टास हारकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
आज फाइनल मैच काफी रोचक होने की संभावना है बड़ी संख्या में दर्शक मैच का आनंद मेले के लिए मौजूद है।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश ।