नौतनवा: वीर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर मनाया गया शहीद दिवस
नौतनवा: वीर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर मनाया गया शहीद दिवस
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
हस्ते हस्ते अपने वतन के लिए फासी को चूम भारत माता के लिए बलिदान देने वाले भारत माता के वीर सपूतों सरदार भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हे नमन कर शहीद दिवस मनाया गया।
आज गुरुवार की दोपहर को नौतनवा नगर पालिका परिषद के पुराने नौतनवा चौक के पास स्थित भारतीय जनता पार्टी के नेता बृजेश मणि त्रिपाठी अपने कैंप कार्यालय पर शहीद दिवस कार्यक्रम आयोजित कर विजेश्वर त्रिपाठी ने फांसी के फंदे को चूमने वाले तीनों शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी और कहा कि शत शत नमन है। और इन अमर क्रांतिकारियों के उज्ज्वल चरित्रों को बस याद किया जा सकता है कि ऐसे मानव भी इस दुनिया में हुए हैं, जिनके आचरण किंवदंति हैं।
इस मौके पर सभासद संजय पाठक, अनिल पटवा, उमेश मणि त्रिपाठी, गिरिजेश मणि त्रिपाठी, सुनील गौड़, हरिश्चंद्र गौतम, अमरकांत भारती, दिनेश गुप्ता, रितेश, छात्र नेता आशुतोष त्रिपाठी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।