सोनौली बॉर्डर: पगडंडियों के रास्ते भारत में घुसपैठ कर रहा विदेशी गिरफ्तार
सोनौली बॉर्डर: पगडंडियों के रास्ते भारत में घुसपैठ कर रहा विदेशी नागरिक गिरफ्तार
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल बॉर्डर के सोनौली थाना क्षेत्र के श्याम काट गांव के पास से पगडंडियों के रास्ते भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे एक विदेशी नागरिक को जवानों ने दबोच लिया।
बताया गया है कि गुरुवार की शाम भारत नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर के पगडंडियों के रास्ते से नेपाल से भारतीय सीमा में आ रहे एक नीदरलैंड के नागरिक को एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने रोककर पूछताछ किया तो उसके पास किसी तरह के कोई वैध प्रपत्र न मिलने के कारण जवानों ने उसे हिरासत में ले लिया और एसएसबी कैंप ले जाकर विभिन्न एजेंसियों ने पूछताछ किया।
इस संबंध में प्रभारी कोतवाल सोनौली कोतवाल अभिषेक सिंह ने बताया कि श्याम काट गांव के निकट एक विदेशी नागरिक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया । पूछताछ में विदेशी नागरिक ने अपना नाम बर्ट डेविड रीग बताया। जिसके विरुद्ध 14 विदेशी अधिनियम के साथ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा जा रहा है।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।