विकलांगजनो के कष्ट में सहभागी बनना पूण्य का कार्य-नौतनवा विधायक

विकलांगजनो के कष्ट में सहभागी बनना पूण्य का कार्य-नौतनवा विधायक

विकलांगजनो के कष्ट में सहभागी बनना पूण्य का कार्य-नौतनवा विधायकविकलांगजनो के कष्ट में सहभागी बनना पूण्य का कार्य-नौतनवा विधायक
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
जिला प्रशासन एवं जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग महराजगंज के सौजन्य से नौतनवा ब्लाक परिसर में आयोजित ट्राई साइकिल एवं सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में पहुचे मुख्य अतिथि नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने 27 ट्राई साइकिल,12 सुनने की मशीन, 4 स्मार्टकेन व 1 व्हीलचेयर वितरित किया।
इस अवसर पर नौतनवा विधायक ने कहा कि “किसी के कष्ट में सहभागी बनना बड़े ही पूण्य का कार्य है हमारी सरकार ने बिना जाति -धर्म देखे व बिना भेदभाव के सभी तक लाभ पहुचाने का कार्य किया हैं । यह कार्यक्रम समाज मे विकलांग जनो के सामजिक व आर्थिक पिछड़े पन को दूर करने में काफी सहायक सिद्ध होगा।
इस अवसर पर नौतनवा नगर पालिका के नि0 अध्यक्ष गुड्डू खान,खण्ड विकास अधिकारी अमरनाथ पाण्डेय,अखिलेश त्रिपाठी,प्रदीप पाण्डेय, दिलीप पाण्डेय, प्रदीप सिंह, अमन शुक्ला, ब्रिजेन्द्र श्रीवास्तव,शनि गोस्वामी के अलावा दिनेश कौशल, रामचन्द्र, पतिराज, राजू, इंद्रावती आदि विकलांग जन उपस्थित रहे।

महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे