भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर अमेरिकन नागरिक गिरफ्तार

भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर अमेरिकन नागरिक गिरफ्तार

भारत- नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर अमेरिकन नागरिक गिरफ्तार
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत- नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर भारत से नेपाल जा रहे एक अमेरिकी नागरिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक आज बुधवार को भारत से नेपाल जा रहे हैं एक विदेशी नागरिक इमीग्रेशन कार्यालय पहुंचकर कूट रचित दस्तावेज के आधार पर भारत से नेपाल जा रहा था। जांच में उक्त दस्तावेज के पकड़े जाने के बाद आवर्जन अधिकारियों ने उसे अपने हिरासत में लेते हुए पुलिस को सौंप दिया।
सोनौली इमीग्रेशन अधिकारी शब्बीर कुमार की तहरीर पर पुलिस ने धारा 419, 420,467,468,471 भादवि व 14 विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विदेशी नागरिक को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
पकड़े गए विदेशी नागरिक ने अपना नाम एरिक डेनियल उम्र 35 वर्ष बताया है। विदेशी नागरिक ने पूछताछ में यह भी बताया कि भएत के ऋषिकेश, हरिद्वार में सत्संग करते हुए साधु संतो के साथ अवैध रूप से 4 वर्ष तक व्यतीत किया।
इस संबंध में प्रभारी कोतवाल सनौली अभिषेक सिंह ने कहा कि विदेशी नागरिक को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार न्यायालय प्रस्तुत कर दिया गया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे