IPL का मजा लीजीए इस बार भोजपुरी कमेंट्री में भी 

IPL का मजा लीजीए इस बार भोजपुरी कमेंट्री में भी 

IPL का मजा लीजीए  इस बार भोजपुरी कमेंट्री में भी 

( रिजवान खान )

आईएन न्यूज मुंबई डेस्क /
टाटा आईपीएल 2023 का आगाज हो चुका है । जिसका सीधा प्रसारण जियो सिनेमा पर मुफ्त में दिखाया जा रहा है । जिसका 12 भाषाओ में प्रसारण किया जा रहा है । जो कि – भोजपुरी, इंगलिश, हिंदी, तेलगू , तमिल,मराठी , कन्नण, गुजराती, बंगाली, मलयालम, पंजाबी, उड़िया, है । इसमें सबसे खास बात यह है कि इन मैचों की कमेंट्री अब भोजपुरी भाषा में भी की जा रही है । जो की सुनने में बेहद मीठी और मजेदार लग रही है । मैच देखने से ज्यादा आनंद भोजपुरी कमेंट्री सुनने में आ रहा है । जिसे क्रिकेट समझ में नहीं आता है वह भी इस बार आइपीएल का भोजपुरी कमेंट्री ही देखकर आनंदित हो जायेगा । यह भोजपुरी समाज के लिए गर्व की बात है ।
भोजपुरी भाषा दिनबादिन तरक्की ही करती जा रही है । फिल्मों और एलबमों में तो पहले ही कई कीर्तिमान बन चुके हैं । भोजपुरी भाषा का अभी हाल ही में दुबई में IBFAभोजपुरी फिल्म अवार्ड शो का आयोजन भी सम्पन्न हुआ था । जिसमें भोजपुरी से जुड़े कलाकारों को अवार्ड दिये गये थे ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे