उ०प्र० उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के नौतनवा इकाई का हुआ गठन
उ०प्र० उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के नौतनवा इकाई का हुआ गठन
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल नगर इकाई नौतनवा का सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न हुआ।
नगर अध्यक्ष के रूप में मनीष वर्मा, उपाध्यक्ष दुर्गा मद्धेशिया, कोषाध्यक्ष राजा वर्मा और महामंत्री आनंद श्रीवास्तव के नाम पर आम सहमति बनी । जिसके उपरांत सीताराम अग्रहरि प्रांतीय संयुक्त महामंत्री ने सभी पदाधिकारियों को फूल माला पहना कर उन्हें बधाई दी।
आज रविवार के तीसरे पहर नौतनवा कस्बे के जयसवाल अतिथि भवन में व्यापारियों द्वारा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिघि मंडल के सदस्यों के बैनर तले एक कार्यक्रम आयोजित कर सीताराम अग्रहरि संयुक्त सचिव के नेतृत्व में सर्वसम्मति व्यापारियों ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष का चुनाव किया। और सभी पदाधिकारियों को फूल माला पहना कर उन्हें बधाई दी।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी नौतनवा अनुज कुमार सिंह रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में तहसीलदार नौतनवा अरविंद श्रीवास्तव, थाना प्रभारी नौतनवा सत्यप्रकाश सिंह, चौकी प्रभारी नौतनवा ओम प्रकाश गुप्ता
सहित सोनौली उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष बबलू सिंह, व्यापारी रमेश चंद्र,बद्री अग्रहरि, पुनीत अग्रहरि,अजय श्रीवास्तव, संतोष अग्रहरी युवा जिला अध्यक्ष, अनिल श्रीवास्तव मनोज अग्रवाल, पंकज श्रीवास्तव डेस्क पर आसीन रहे।
इसी क्रम में चुने गए पदाधिकारियों को बधाई देने वालों में मुख्य रूप से समाजसेवी सुधाकर जायसवाल, उमेश पासवान राजू पहलवान, विजय अग्रहरी, हरिशंकर जायसवाल, सचिन जायसवाल सहित तमाम लोगों ने बधाई दी है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।