सोनौली बॉर्डर: इंडो नेपाल के अधिकारियों की बैठक संपन्न, सुरक्षा पर चर्चा
सोनौली बॉर्डर: इंडो नेपाल के अधिकारियों की बैठक संपन्न, सुरक्षा पर चर्चा
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
इंडो नेपाल सोनौली बॉर्डर के दोनों देशों के अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक आज रविवार की शाम सोनौली बॉर्डर पर स्थित नागरिक पुलिस चौकी पर संपन्न हुआ।
दोनों देशो के अधिकारियों की इस बैठक में भारत- नेपाल सीमा पर तस्करी एवं आवंछनीय गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए रखने पर चर्चा की गई। साथ ही आवंछनीयय गतिविधियों की सूचना भी साझा करने का निर्णय लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता प्रभारी कोतवाल सोनौली अभिषेक सिंह ने किया। इंडो नेपाल सोनौली बॉर्डर के दोनों सीमाओं के सुरक्षा जांच अधिकारियों में मुख्य रूप से नेपाल रूपंदेही जिले के स्पेशल पुलिस फोर्स के डीएसपी अरुण कुमार, नेपाली सीमा बेलहिया इलाका प्रभारी कार्यालय के इंस्पेक्टर अनिल कुमार थापा, भारतीय सीमा के एसएसबी 22 वी वाहिनी सोनौली बीओपी के इंस्पेक्टर जयंता घोष, चौकी प्रभारी सोनौली अंकित सिंह उपस्थिति रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।