नौतनवा: मिशन शक्ति अभियान, पुलिस ने बालिकाओं को किया जागरूक
नौतनवा: मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस ने बालिकाओं को किया जागरूक
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
नौतनवा कस्बे स्वस्ति शिशु मंदिर इंटर कॉलेज आज नौतनवा पुलिस ने बालिकाओं को अपनी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया।
आज सोमवार को नौतनवा कस्बे के सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज के छात्राओं को चौकी प्रभारी नौतनवा ओम प्रकाश गुप्ता ने मिशन शक्ति के तहत जन जागरूकता अभियान के क्रम में बालिकाओं को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक थानों पर स्थापित “महिला हेल्पडेस्क” स्थापित किए गए हैं जो आपके सहयोग के लिए है। इसके साथ ही आपकी सुरक्षा व सहायता हेतु विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों 112, 1090, 102, 108, 181, 1096,1098 आदि के प्रयोग की संपूर्ण जानकारी प्रदान की।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जन्मेजय सिंह ने पुलिस अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।